गाजीपुर, मई 13 -- गाजीपुर। क्षेत्र के शेरपुर ग्रामसभा में बिजली की समस्याओं को लेकर समाजसेवी आनंद राय पहलवान ने अधिशासी अभियंता गोपाल सिंह को लिखित शिकायत सौंपकर तत्काल कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि समस्या का समाधान शीघ्र नहीं किया गया, तो ग्रामीण धरना-प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे। इस विरोध में अनिल राय, शशिकांत राय, धर्मराज राय, सुशील राय, पंकज राय समेत अनेक ग्रामीण शामिल हुए और एक स्वर में बिजली व्यवस्था सुधारने की मांग उठाई। ग्रामीणों का साफ कहना है कि अब वे अंधेरे में नहीं रह सकते, या तो व्यवस्था सुधरेगी, या वे सड़क पर उतरेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...