छपरा, दिसम्बर 12 -- परसा,एक संवाददाता। स्थानीय पी.एन कॉलेज में समस्याओं को लेकर छात्र-छात्राओं ने कॉलेज के मुख्य गेट के समीप शुक्रवार को धरना प्रदर्शन किया। धरना पर बैठे छात्र नेताओं ने कॉलेज प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की व वीसी के समक्ष कॉलेज प्रशासन को सौंपे गए मांग को पूरा करने को लेकर नारेबाजी करते रहे। धरना पर बैठे छात्रों की सूचना मिलने के साथ ही स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची और उन्हें समझाने-बुझाने का प्रयास किया लेकिन छात्र मानने को तैयार नहीं हुए। धरना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय विधायक डॉ. करिश्मा राय व दरियापुर के पूर्व जिला परिषद राजनाथ राय कॉलेज पहुंचे और गेट पर बैठे छात्रों की समस्याओं को सुना। इस दौरान छात्र नेताओं ने सत्र 2025-29 में नामांकन की तिथि समाप्त होने के बाद गलत तरीके से किए गए 19 नामांकन को रद्द किए जाने और 2...