गोपालगंज, फरवरी 16 -- बैकुंठपुर। एक संवाददाता लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रदेश महासचिव अनूप तिवारी ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान से नई दिल्ली स्थित कार्यालय पर मुलाकात की। इस दौरान केन्द्रीय मंत्री को गोपालगंज जिले की जनता की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। जिसमें कहा कि ग्रामीण इलाकों में बिजली, स्वास्थ्य, सड़क, शिक्षा, सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं में गुणवत्ता आ रही है। लेकिन इनमें विशेष सुधार की जरूरत है। उन्होंने जिला स्तर पर पार्टी संगठन की मजबूती को लेकर भी चर्चा की। प्रखंड स्तर पर संगठन को किस तरह मजबूत बनाया जाए इस पर भी चर्चा की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...