जौनपुर, नवम्बर 23 -- जौनपुर, संवाददाता। स्ववित्तपोषित महाविद्यालय शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने शनिवार को शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं को लेकर कुलपति प्रो. वंदना सिंह को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में शिक्षकों से जुड़े लंबित मुद्दों के समाधान की मांग की। संघ के जिला अध्यक्ष डॉ. प्रभाकर सिंह और महामंत्री डॉ. निलेश कुमार सिंह के नेतृत्व में पहुंचे शिक्षकों ने बताया कि विषम सेमेस्टर की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का पारिश्रमिक अब तक शिक्षकों को नहीं मिला है। तत्काल भुगतान कराने की मांग की। कहा कि परीक्षाओं को सुचारू और पारदर्शी बनाने के लिए बनने वाले उड़ाका दल में स्ववित्तपोषित कॉलेजों के शिक्षकों को भी शामिल किया जाए। साथ ही परीक्षा ड्यूटी से जुड़े वाहनों का किराया बढ़ाने की भी मांग की गई। इस दौरान डॉ. अमित कुमार सिंह, डॉ. संजीव कुमार, डॉ. सलीम...