प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 13 -- कुंडा, संवाददाता।भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश पटेल की अध्यक्षता में गुरुवार को तहसील परिसर में किसानों की समस्याओं को लेकर पंचायत किया। एसडीएम के साथ बैठक करके समस्याओं के बारे में बताकर उसके निराकरण को ज्ञापन सौंपा। ओम प्रकाश पटेल ने कहा कि साधन सहकारी समिति डंडौली में सचिव नहीं है जिससे किसानों को खाद नहीं मिलती। जल जीवन मिशन के टंकियों को जल्द चालू किए जाने, निराश्रित मवेशियों को पकड़वाकर गोशाला भेजने, कोटेदारों की घटतौली, धन वसूली पर रोक लगाने, खाद बीच का वितरण समय से कराने, बिजली की कटौती निर्धारित करने, बिल मासिक किए जाने पर चर्चा की। छह सूत्री ज्ञापन एसडीएम को देकर समस्याओं के निराकरण की मांग किया। एसडीएम वाचस्पति सिंह ने ज्ञापन लेते हुए किसानों को आश्वस्त किया कि समस्याओं का न...