हरदोई, सितम्बर 16 -- हरदोई। भारतीय किसान यूनियन (भानू) के तत्वाधान में बड़ी संख्या में किसान अपनी समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और प्रदर्शन किया। इस दौरान किसानों ने डीएम को संबोधित ज्ञापन सौंपा। इस बीच ज्ञापन देने पहुंचे किसानों में से दो किसान अपने साथ बंदूक लेकर आ गए। हालांकि सतर्कता बरतते हुए इन किसानों को जिलाधिकारी के चैंबर में प्रवेश नहीं दिया गया। हालांकि बंदूकों को देख कर वहां मौजूद अफसर, कर्मचारी और सुरक्षा में लगे पुलिस के जवान सकते में आ गए। किसानों ने डीएम को सौंपे गए ज्ञापन में प्रमुख रूप से जनपद में चल रहे राजस्व विभाग में भ्रष्टाचार, अघोषित बिजली कटौती, किसानों के लिए खाद की किल्लत, जनपद से स्थापित औद्योगिक इकाइयों में स्थानीय लोगों को रोजगार न मिलना, धान क्रय केंद्रों पर अव्यवस्था, ग्रामीण सड़कों पर जर्जर हा...