मेरठ, नवम्बर 11 -- भारतीय किसान यूनियन टिकैत ने हापुड़ जनपद की सिंभावली और ब्रजनाथपुर शुगर मिल को लेकर पांडव नगर स्थित गन्ना भवन पर धरना प्रदर्शन किया। भाकियू के प्रदेश संगठन मंत्री राजकुमार करनावल और युवा मंडल अध्यक्ष जीते चौहान के नेतृत्व में पहुंचे किसानों ने गन्ना भवन को घेर लिया और कई घंटे तक धरना दिया। धरने में किसानों के बीच मांग ज्ञापन लेने पहुंचे जिला गन्ना अधिकारी ब्रजेश कुमार पटेल से राजकुमार करनावल और जीते चौहान ने कहा कि सिंभावली और ब्रजनाथपुर शुगर मिल ने पिछले साल का भी गन्ना मूल्य बकाया भुगतान नहीं किया है। इससे किसानों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बच्चों की फीस देने और शादी करने में भी परेशानी आ रही है। इसके अलावा गन्ना क्रय केंद्रों पर घटतौली की जा रही है। किसानों ने गन्ना बकाया भुगतान कराने और पर्ची कैलेंडर...