बस्ती, फरवरी 26 -- बस्ती, निज संवाददाता। पूर्व माध्यमिक अनुदेशक कल्याण समिति जिला इकाई ने जिलाध्यक्ष अमित कुमार सिंह के नेतृत्व में अनुदेशकों से जुड़ी समस्याओं को लेकर बीएसए को संबोधित मांग पत्र मंगलवार को सौंपा। इस दौरान बड़ी संख्या में अनुदेशकों के साथ-साथ प्राथमिक शिक्षक संघ व शिक्षामित्र संघ के पदाधिकारी भी मौजूद रहे। जिलाध्यक्ष ने बताया कि परियोजना के आदेश के बावजूद भी रानी लक्ष्मी बाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण पूर्ण कर चुके खेल अनुदेशकों, प्रशिक्षकों का समय से भुगतान नहीं होना विभागीय लापरवाही है। उन्होंने इसके अतिशीघ्र भुगतान कराए जाने की मांग की। जिलामंत्री उमेश यादव ने कहा कि अनुदेशकों के मानदेय बिल के संबंध में बीएसए द्वारा आदेश होने के बावजूद भी न तो ब्लाकों से समय से मानदेय बिल आता है और नहीं ही समय से मानदेय का भुगतान होता है, यह च...