बिहारशरीफ, नवम्बर 22 -- बिहारशरीफ, निज संवाददाता। अखिल भारतीय अधिवक्ता कल्याण समिति की नालंदा इकाई के प्रतिनिधियों ने शनिवार को जिला अधिवक्ता संघ भवन में बैठक की। इसमें वकीलों और मुवक्किलों को आ रही परेशानी पर चर्चा की गयी। अधिवक्ता कल्याण समिति के मुख्य अतिथि कार्यकारी अध्यक्ष रणविजय सिंह ने कहा कि न्याय पाने वाले, देने वाले और दिलाने वाले आज सुरक्षा समेत कई समस्याओं से जुझ रहे हैं। उन्होंने कहा इन समस्याओं को लेकर दिल्ली में 29 व 30 नवंबर को बैठक होगी। इसमें इन समस्याओं के निदान पर चर्चा होगी। उन्होंने वकीलों से इसमें शामिल होकर अपनी बातों को रखने की अपील की। बैठक में संतोष कुमार सिंह, अमरदीप भारती, विजय दास, कंचन भारती, विवेकानंद प्रसाद, नरेश प्रसाद, कन्हैया कुमार, प्रिया कुमारी, मनीषा भारती, तेजस्वीता राधा, राकेश कुमार, मनोज कुमार व अ...