बक्सर, सितम्बर 9 -- युवा के लिए ----- फोटो संख्या-26, कैप्सन- मंगलवार को डुमरांव डीके कॉलेज में विभागाध्यक्षों के साथ बैठक करतीं प्राचार्य प्रो. वीणा कुमारी। डुमरांव। डीके कॉलेज के अलग-अलग विभागाध्यक्षों के साथ प्राचार्य प्रो़ वीणा कुमारी ने मंगलवार को बैठक की। इस दौरान पठन-पाठन में आ रही समस्याओं पर चर्चा की गई। इस दौरान प्राचार्य ने कहा कि कक्षाएं नियमित रूप से संचालित होनी चाहिए। इसमें किसी तरह की कोताही नहीं हो। यह प्रयास करना है कि जिन बच्चों का नामांकन हुआ है। वहीं कॉलेज में क्लास करने के लिए आएं। छात्र-छात्राओं की जो भी समस्या है, उसका तत्काल निदान किया जाए। इस अवसर पर राजनीतिक विज्ञान के विभागाध्यक्ष डॉ. राजू मोची, हिन्दी विभागाध्यक्ष डॉ. उषा रानी, अवनीश कुमार सिंह, जमील अख्तर, अरबाब खान व डॉ. संगीत कुमारी थीं।

हिंदी हिन्दुस्तान ...