बदायूं, फरवरी 15 -- अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल द्वारा मुख्यमंत्री को संबोधित 16 सूत्रीय ज्ञापन नगर विधायक को सौंपा गया। ज्ञापन में व्यापारियों से जुड़ी समस्याओं के समाधान की मांग की है। कहा, शिक्षक व स्नातक क्षेत्र की तरह प्रदेश के करीब 40 लाख व्यापारियों के छह विधान परिषद सदस्य चुने जाएं। राष्ट्रीय व्यापारी दिवस घोषित किया जाए। प्रदेश सरकार द्वारा गठित व्यापारी सुरक्षा परिषद की मासिक बैठक कराई जाए। जीएसटी में व्यापारियों को अनावश्यक नोटिस न दिए जाएं। सैंपलिंग के नाम पर व्यापारियों का उत्पीड़न बंद हो। शस्त्र लाइलेंस दिए जाएं। गृह और जलकर की वसूली के नाम पर उत्पीड़न न हो। ज्ञापन देने वालों में जिलाध्यक्ष सत्यपाल गुप्ता, दिनेश कुमार वार्ष्णेय, दीपेंद्र व संत कुमार वर्मा आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...