प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 11 -- लालगंज, हिन्दुस्तान संवाद। तहसील में लेखपालों के स्तर पर बरती जा रही अनियमितताओं तथा चकबंदी प्रक्रिया में भी अनियमितता व न्यायिक पत्रावलियों में समय से आदेश न होने आदि को लेकर बुधवार को संयुक्त अधिवक्ता संघ की बैठक हुई। इसमें अधिवक्ताओं ने प्रशासनिक लापरवाही पर नाराजगी जाहिर की। संघ के अध्यक्ष अनिल त्रिपाठी महेश की अध्यक्षता में प्रशासनिक लापरवाही पर हुई हंगामेदार सभा में वकीलों का गुस्सा जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत करने में भी विलंब पर केन्द्रित दिखा। संघ की आम सभा में तहसील परिसर मे सार्वजनिक शौचालयों की सफाई न होने और जेनरेटर से प्रदूषण को लेकर भी अधिवक्ताओं का पारा चढ़ा दिखा। वहीं, लालगंज वाह्य न्यायालय में भी कर्मचारियों के स्तर पर हो रही हीलाहवाली पर भी आमसभा मे नाराजगी देखी गई। संघ के महामंत्री हरि...