बाराबंकी, दिसम्बर 14 -- बाराबंकी। विभाग ऑन लाइन उपस्थिति तो शिक्षक व्यावहारिक समस्याओं के समाधान होने तक लॉन लाइन उपस्थिति नहीं लगाने की जिद पर अड़े हैं। शिक्षक संगठनों ने भी साफ कर दिया है कि समस्याओं के समाधान होने तक ऑन लाइन उपस्थिति नहीं होगी। इस मुद्दे पर शिक्षकों की बैठक भी हुई। बैठक में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष अभिषेक सिंह कहा शिक्षकों की ऑनलाइन उपस्थिति के आदेश उनकी प्रमुख मांगों को पूरा किए बिना लागू किया जाना अव्यावहारिक है। उन्होंने कहा परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए कमेटी का गठन किया गया था उसकी बैठक भी हुई लेकिन शिक्षकों की मूल समस्याओं पर शासन ने ध्यान न देते हुए शिक्षकों का ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करने का आदेश जारी किया है उन्होंने बताया कि शिक्षकों को आकस्मिक अवकाश क...