कुशीनगर, मई 4 -- कुशीनगर। जनपद आगमन पर उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष दिनेश चन्द्र शर्मा को शिक्षक नेता अमरदीप शुक्ल ने शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं व संगठनात्मक विषमताओं से संबंधित एक ज्ञापन सौंपा। प्रदेश अध्यक्ष ने इसे गंभीरता से लिया है। ज्ञापन के माध्यम से अमरदीप शुक्ल ने बताया कि 69000 शिक्षक भर्ती के अंतर्गत चयनित शिक्षकों को चार वर्ष बीत जाने के बावजूद नगरीय आवासीय भत्ता नहीं मिला है, जबकि उन्हीं के विद्यालय पर पहले से तैनात अन्य शिक्षकों को मिल रहा है। इससे शिक्षकों में गहरा असंतोष है। जिले के संगठन द्वारा अब तक इस दिशा में कोई प्रभावी प्रयास नहीं किया गया है। संगठनात्मक सदस्यता प्रक्रिया में भी पारदर्शिता की कमी उजागर करते हुए उन्होंने कहा कि जान-बूझकर कई शिक्षकों को सदस्यता से वंचित कर दिया जाता है, जिससे स...