उत्तरकाशी, सितम्बर 20 -- पुरोला विधानसभा से भाजपा विधायक दुर्गेश्वर लाल के क्षेत्र भ्रमण के दौरान बनाल क्षेत्र युवा संगठन के प्रतिनिधि मंडल ने अध्यक्ष निरीश नौटियाल के नेतृत्व में विधायक से मुलाक़ात कर क्षेत्रीय समस्याओं के समाधान को एक ज्ञापन सौंपा। युवा संघठन द्वारा विधायक को दिए गये ज्ञापन में कहा गया है कि पुरोला विधानसभा क्षेत्र में पट्टी बनाल का लगभग 70 प्रतिशत क्षेत्र शामिल है, जो प्राकृतिक सौंदर्य, सांस्कृतिक विरासत की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण क्षेत्र है। युवा संघठन ने विधायक से मांग की है कि जनहित में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गडोली (सराड़ी) का उच्चीकरण अत्याधुनिक सुविधाओं सहित करवाया जाय। राजकीय इंटर मीडिएट कॉलेज गडोली को अटल उत्कृष्ट विद्यालय में उच्चीकृत किया जाय तथा शिशाला- नथेड़गांव मोटर मार्ग निर्माण कार्य की अविलम्ब स्वी...