बलरामपुर, मार्च 4 -- सौंपा ज्ञापन रेहरा बाजार, संवाददाता। विकास खण्ड रेहरा बाजार के ब्लाक अध्यक्ष अजय श्रीवास्तव की अगुवाई में विकास खण्ड परिसर में प्रधानो के साथ बैठक आयोजित की गई। जिसमें जिलाधिकारी को संबोधित तीन सूत्रीय मांग पत्र बीडीओ मनोज कुमार शर्मा को सौंप कर विरोध प्रदर्शन किया गया। दिए गए मांग पत्र में प्रधानों ने आरोप लगाया है कि बर्तमान में जिनकी भी वर्क आइडी पक्के कार्यों पर स्वीकृत है उन पर हुए कार्यों का सत्यापन कराकर उनकी पत्रावलियों का शत प्रतिशत एमआईएस कराया जाए। बिगत वर्षो में कराए गए कार्यों का भुगतान शासन से इस बर्ष किया गया है, उसको वर्तमान वित्तीय वर्ष में न जोड़ा जाए। समय से सामाग्री अंश धनराशि उपलब्ध कराते हुए लम्बित पक्के कार्यों के एफटीओ का भुगतान कराने सहित कई मांग किया है। इस अवसर पर अजय श्रीवास्तव, राजकरन वर्मा...