बुलंदशहर, अक्टूबर 10 -- औद्योगिक क्षेत्र के चार नंबर कट, सिरोधन कट,जाट चौक पर फ्लाईओवर बनवाने,शिक्षा व चिकित्सा के क्षेत्र में व्याप्त भ्रष्टाचार एवं जलवायु प्रदूषण के खिलाफ 15 अक्टूबर को करप्शन फ्री इंडिया संगठन द्वारा डीएम कार्यालय तक साइकिल यात्रा निकाली जाएगी। जिसको सफल बनाने हेतु संगठन के जिला अध्यक्ष सुशील प्रधान के नेतृत्व में गांव कांवरा,जीतगढी,नन्दगढी एवं हृदयपुर गांव में बैठक कर ग्रामीणों से अपील की।संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय एवं प्रेमराज भाटी ने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र के चार नंबर कट पर पिछले लंबे समय से फ्लाईओवर नहीं बनने से लगातार दुर्घटनाएं हो रही है। क्षेत्र में प्राइवेट स्कूलों और अस्पतालों ने खुलकर लूट मचा रखी है।इस दौरान सुशील प्रधान, राजकुमार पीलवान, विजय प्रधान ,दया प्रधान, झम्मन सिंह, उधम सिंह, शादी राम, ...