बोकारो, जून 21 -- पेटरवार, प्रतिनिधि। राज्य के पेयजल एवं स्वच्छता तथा उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के कैबिनेट मंत्री योगेंद्र प्रसाद से शनिवार को गोमिया विधानसभा क्षेत्र सहित विभिन्न स्थानों से आए लोगों ने उनके आवास पर मुलाकात की। इस दौरान गोमिया विधानसभा क्षेत्र के गोमिया, पेटरवार और कसमार प्रखंड क्षेत्र से आये लोगों ने अपनी व्यक्तिगत, सामाजिक एवं क्षेत्रीय समस्याएं मंत्री के समक्ष रखते हुए समाधान करने की मांग की। मंत्री ने पूरी संवेदनशीलता के साथ आये लोगों की समस्याओं को सुना और त्वरित समाधान के लिए संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश दिए। मंत्री ने कहा कि जनकल्याण ही सरकार की प्राथमिकता है और जनसेवा हमारा कर्तव्य। जनता के साथ सीधा संवाद स्थापित करने से समस्याओं की सही समझ और समाधान का मार्ग प्रशस्त होता है। हर समस्या का त्वरित एवं उचित सम...