चम्पावत, अगस्त 4 -- टनकपुर। टनकपुर नगर क्षेत्र की मूलभूत समस्याओं के समाधान की टनकपुर के सभासदों ने मांग की है। इसे लेकर सभासद चर्चित शर्मा के नेतृत्व में नैनीताल गए प्रतिनिधिमंडल ने कुमाऊं मंडलायुक्त से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। आयुक्त दीपक रावत ने समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया है। सभासदों के प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि 18 साल से अधिक उम्र के आधार कार्ड नहीं बन पा रहे हैं, आधार कार्ड बनवाने की व्यवस्था की जाए। 2014 के बाद से एनएफएसए (राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम) राशन कार्ड का सर्वे नहीं हुआ है। पात्रता की सही पहचान के लिए फिर से सर्वे कराया जाए। समाज कल्याण विभाग से मिलने वाली पेंशन संबंधी समस्याओं के समाधान के लिए 3 माह में एक बार टनकपुर में कैंप लगाया जाए। इसके अलावा सभासदों ने ऊधमसिंह नगर जिले की तरह चंपावत जिले में भी ई-रिक्शा का...