काशीपुर, दिसम्बर 24 -- जसपुर। समस्याओं के समाधान को व्यापार मंडल के पदाधिकारी पालिका अध्यक्ष से मिले। मांग पत्र सौंपकर कार्रवाई की मांग की। पालिका अध्यक्ष ने व्यापारियों की समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया है। बुधवार को व्यापार मंडल अध्यक्ष हरिओम सिंह के नेतृत्व में व्यापारीनगर पालिका पहुंचे। उन्होंने पालिकाध्यक्ष नौशाद सम्राट से मुलाकात कर ठंड से बचाव के लिए बाजार में अलाव जलाने, लावारिस पशुओं से छुटकारा दिलाने, नगर में नशेड़ियों द्वारा छेड़छाड़, गाली-गलौज की घटनाओं की रोकथाम कराने की मांग की। उन्होंने बाजार में जाम से मुक्ति के लिए पालिका द्वारा निशुल्क पार्किंग की व्यवस्था कराने, व्यापार मंडल को निशुल्क कार्यालय उपलब्ध कराने की मांग की। यहां विमल अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, हरीश ग्रोवर, अंकुर, राकेश अरोरा रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...