अमरोहा, जून 3 -- प्राथमिक शिक्षामित्र संघ ब्लाक इकाई की बैठक में अपील की गई कि समस्या निराकरण के लिए शिक्षामित्रों का एकजुट रहना बहुत जरूरी है। सरकार से मांग की गई कि शिक्षामित्रों को स्थायी किया जाए। सोमवार को ब्लॉक परिसर स्थित शिव मंदिर में आयोजित बैठक में प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष यशपाल सिंह ने कहा कि वर्तमान समय में शिक्षामित्र आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। बढ़ती मंहगाई के हिसाब से उनका मानदेय नाकाफी है। मानदेय बढ़ोतरी के साथ ही ट्रांसफर व्यवस्था को भी लागू करने की मांग दोहराई। गंगेश्वरी ब्लॉक अध्यक्ष रामवीर सिंह ने बताया कि अभी हाल ही में शिक्षामित्र संघ के प्रांतीय उपमहामंत्री रमेशचंद्र मिश्रा एवं विकास क्षेत्र गंगेश्वरी के प्राथमिक विद्यालय महमूदाबाद में कार्यरत शिक्षामित्र बृजेश कुमार की बीमारी के चलते मृत्यु हो गई है, जिससे...