संभल, जुलाई 16 -- विद्युत उपभोक्ताओं की बिल संशोधन, नये संयोजन निर्गत करने, विधा परिवर्तन, बिल जमा करने और अन्य संबंधित कार्यों की शिकायत के समाधान के लिए मेगा कैम्पों का आयोजन प्रत्येक विद्युत वितरण खण्ड में 17 से 19 जुलाई तक किया जायेगा। इस बिल रिवीजन मेगा कैम्पों के आयोजन में अधीक्षण अभियन्ता (वितरण) को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। मेगा कैम्प में प्रत्येक शिकायत का पंजीकण 1912 हेल्पडेस्क पर सुनिश्चित किया जायेगा। कैंप का आयोजन प्रतिदिन 10 से शाम 5 बजे तक किया जायेगा। उपभोक्ता को कैंप में बैठने और पीने के पानी की समुचित व्यवस्था की जायेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...