मुजफ्फरपुर, जून 17 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। शिक्षकों की समस्याओं के समाधान के लिए परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ जिला मुख्यालय पर 21 जून को धरना प्रदर्शन करेगा। यह निर्णय मंगलवार को संघ की जिला इकाई की बैठक में लिया गया। जिला अध्यक्ष राजेश यादव ने कहा कि शिक्षकों की लंबित समस्यायों पर कोई समझौता नहीं किया जाएगा। तिरहुत प्रमंडलीय संगठन प्रभारी लखनलाल निषाद ने कहा कि सरकार और शिक्षा विभाग शिक्षकों के प्रति घोर उदासीनता बरत रही है। बैठक में नियोजित शिक्षकों की प्रोन्नति, विशिष्ट शिक्षकों की सेवा निरंतरता, विद्यालय अध्यापकों की वेतन विसंगति, ऑन बोर्डिंग की समस्याओं के निराकरण, वेतन विसंगति और लंबित वेतन भुगतान, प्रधानाध्यापकों के पदस्थापन, प्रधान शिक्षकों के पदस्थापन, बाकी बचे शिक्षकों को स्थानांतरण के लिए आवेदन करने का मौका देने, ...