गिरडीह, सितम्बर 14 -- राजधनवार। धनवार प्रखण्ड सभागार में प्रमुख गौतम सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को पंचायत समिति सदस्यों की एक बैठक हुई। इस दौरान उन्होंने पंस सदस्यों से अपने अपने पंचायत की जल-नल योजना, सड़क, नाली, अनाज वितरण, अबुआ आवास, प्रधानमंत्री आवास, मंईयां सम्मान योजना, स्कूल, आंगनबाड़ी, मध्याह्न भोजन आदि समस्या की जानकारी ली। प्रमुख ने सभी समस्या की गहन समीक्षा कर विभाग से सुधार करवाने का आश्वासन दिया। प्रमुख ने कहा कि नल-जल योजना बहुत जगह बंद है। अबुआ आवास पूर्ण होने के बाद भी राशि के भुगतान में डिले किया जा रहा है। उक्त कार्य में सबंधित कर्मियों तेजी लाने के लिए कहा गया। समीक्षा के दौरान पंस सदस्यों ने मुख्य मार्ग में स्ट्रीट लाइट लगवाने में हो रही देरी की शिकायत की जहां प्रमुख ने संवेदक से बात कर जल्द से जल्द लाइट लगवाने की हिदा...