भभुआ, अप्रैल 29 -- विभागीय कार्यालय में समस्याओं का समाधान नहीं होने से जाते थे पटना शिकायत करने के बाद हार्ड कॉपी जिला मुख्यालय कार्यालय में करेंगे जमा (युवा पेज) भभुआ, एक प्रतिनिधि। अब शिक्षकों को अपनी समस्याओं के समाधान के लिए राज्य मुख्यालय एवं सचिवालय जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। विभाग ने इनकी समस्याओं के समाधान के लिए पोर्टल लॉन्च किया है। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव द्वारा जारी किए गए पत्र में कहा गया है कि ई शिक्षा पोर्टल पर ऑप्शन दिया गया है, जिसमें शिक्षक अपने लंबित वेतन के भुगतान, अवकाश, सेवा संबंधी शुद्धियां, पीएम पोषण योजना, सरकारी योजनाओं से संबंधित, विद्यालयों की शिकायत, भ्रष्टाचार, शोषण आदि की शिकायत ई शिक्षा पोर्टल पर शिक्षक कर सकेंगे। उन्होंने लिखा है कि शिक्षकों द्वारा जिला शिक्षा कार्यालय में शिकायत करने के बाद उनके...