प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 11 -- कुंडा, संवाददाता। भारतीय किसान यूनियन (अम्बावता) के जिलाध्यक्ष राकेश गिरि, भारतीय किसान मजदूर संयुक्त यूनियन (अरा) के जिलाध्यक्ष लालजी पटेल की अध्यक्षता में मंगलवार को दोनों किसान गुटों ने समस्याओं को लेकर प्रदर्शन किया और ज्ञापन सौंपा। राकेश गिरि के गुट के किसानों ने कुंडा खनवारी रोड का चौड़ीकरण निर्माण मनगढ़ के बजाय खनवारी चौराहे तक कराने, समितियों में किसानों को भरपूर खाद उपलब्ध कराने समेत 11 मांगों को लेकर प्रदर्शन करते हुए तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। जबकि लाजजी पटेल गुट के किसानों ने विभिन्न समस्याओं समेत तीन सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन करते हुए तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर राजकुमार तिवारी, राम दुलारे, रामकुमार, हीरालाल, छब्बी लाल, प्रेमा देवी, महेन्द्र पांडेय, उमाशंकर विश्वकर्मा, शशिभूषण शुक्ल, ...