प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 23 -- प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष अयोध्या प्रसाद के नेतृत्व में शनिवार को सफाई कर्मचारियों ने विकास भवन स्थित कार्यालय में डीपीआरओ से मुलाकात की। सफाई कर्मचारियों ने विभिन्न मांगों से सम्बंधित ज्ञापन डीपीआरओ को दिया। जिसमें अगस्त में कर्मचारियों को एसीपी का लाभ देने, छूटे हुए इंक्रीमेंट को अगस्त माह के वेतन के साथ भुगतान करने, ज्येष्ठता सूची बनाने, रुके हुए एरियर का भुगतान करने सहित प्रमुख मांगों को शामिल किया गया है। जिलाध्यक्ष ने आरोप लगाया कि कुछ स्वयं भू संगठन के पदाधिकारी सफाई कर्मचारियों से वसूली कर रहे हैं। उन्हें चिह्नित कर एफआईआर दर्ज कराई जाए। इस दौरान अवधेश गुप्ता, मनोज कुमार, रामकुमार, रामसमुझ यादव, नकुल प्रसाद, दुजई कुमार, जितेन्द्र प्रसाद, पन्नालाल, लालज...