मुजफ्फरपुर, जनवरी 6 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। नगर विधायक रंजन कुमार मंगलवार को डीएम सुब्रत कुमार सेन से मिलकर उन्हें शहर की समस्याओं से अवगत कराया। साथ ही इनके निष्पादन के लिए त्वरित निदान करने की मांग की। विधायक ने शिक्षा, सड़क एवं स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं को उठाया। कहा कि इन समस्याओं से आम जनता लंबे समय से परेशान है। इनमें त्वरित कार्रवाई की आवश्यक है। डीएम ने विधायक को समस्याओं का जल्द निदान का आश्वासन दिया। इसकी जानकारी विधायक प्रतिनिधि आशीष श्रीवास्तव ने दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...