रुडकी, फरवरी 17 -- आशीर्वाद एंक्लेव में सोमवार को नवनिर्वाचित पार्षद एवं विधायक के लिए स्वागत समारोह आयोजित कर ब्राह्मण समाज ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। आशीर्वाद एंक्लेव स्थित बालाजी ज्योतिष अनुसंधान केंद्र में सोमवार को नवनिर्वाचित मेयर अनीता अग्रवाल, विधायक प्रदीप बत्रा एवं क्षेत्रीय पार्षद राकेश गर्ग के लिए सम्मान समारोह आयोजित किया गया। हालांकि, कार्यक्रम में मेयर अनीता अग्रवाल शामिल नहीं हो पाईं। ब्राह्मण समाज और कॉलोनी के लोगों ने विधायक और पार्षद का स्वागत किया। कॉलोनी अध्यक्ष बिजेंद्र माहेश्वरी ने कॉलोनी की समस्याएं बताकर समाधान की मांग की। विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि ब्राह्मणों के सम्मान से जीवन में आगे बढ़ने की ऊर्जा मिलती है। उन्होंने कहा कि जल्द ही समस्याओं के समाधान के लिए कार्य किए जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...