गोड्डा, नवम्बर 4 -- पोड़ैयाहाट, एक संवाददाता। पोड़ैयाहाट प्रखंड के फुलवार गांव में एनएच बायपास के पास पुल निर्माण को लेकर लगातार विरोध को देखते हुए सोमवार को एसडीओ बैद्यनाथ उरांव व एसी प्रेमलता टुडू, सीओ अमित किस्कू निरीक्षण करने पहुंचे । ग्रामीणों की मांग को देखते हुए स्थल निरीक्षण किया उसके उपरांत पंचायत भवन में मुखिया सुनील हांसदा के उपस्थिति में ग्रामीणों के समस्या को लेकर वार्ता किया। वार्ता को दौरान चार ऑप्शन दिया जिसपर सलाह विमर्श कर प्रशासन को मामले से अवगत कराने का निर्देश दिया। ग्रामीणेा का मानना है कि अगर अंडर पास नहीं बनेगा तो हम लोग को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा यहां पर एंबुलेंस तक नहीं आ पाएगी। स्कूली बच्चों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। प्रखंड मुख्यालय जाने में काफी परेशानी होगी। इसलिए हम लोग की मांग है...