संभल, सितम्बर 29 -- लंबित वादों और पत्रावलियों के निस्तारण में देरी के कारण चल रहा अधिवक्ताओं का धरना सोमवार को समाप्त हो गया। अपर जिलाधिकारी प्रदीप वर्मा ने एसडीएम सदर विकास चंद्र, उपजिलाधिकारी न्यायिक, तहसीलदार और नायब तहसीलदार के साथ समन्वय बैठक कर समस्याओं को 15 दिन के अंदर निस्तारित करने का आश्वासन दिया। जिसके बाद अधिवक्ता काम पर लौट गए। बैठक में बार एसोसिएशन संभल के अधिवक्ताओं ने लंबे समय से लंबित धारा 47 स्टाम्प एक्ट की धारा 31/32 की लंबित निस्तारित पत्रावलियां, अधिवक्ताओं द्वारा योजित वादों का समय पर दर्ज न होना, धारा 76 और 116 की पत्रावलियां, और पेशकारों के व्यवहार से जुड़ी समस्याएं उठाईं। अधिवक्ताओं ने बताया कि कई मामलों में आदेश पारित करने में अनावश्यक देरी होती है, पत्रावलियां लंबित रखी जाती हैं, और खतौनी में अंश गलत होने का ह...