अमरोहा, जून 25 -- भाकियू शंकर प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को सांसद कंवर सिंह तंवर से मुलाकात की। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी दिवाकर सिंह ने किसानों की समस्याओं को उठाया और समाधान कराने की मांग की है। जिला सहकारी बैंक बोर्ड का गठन करने, क्षतिग्रस्त सड़कों को दुरुस्त कराने संग चौड़ीकरण कराने आदि मांग की। सांसद ने जल्द सभी समस्याओं के समाधान का भरोसा दिलाया। इस दौरान जिलाध्यक्ष चौधरी नेमपाल सिंह, चौधरी धर्मवीर सिंह, विक्रम पंवार,सत्यवीर सिंह, मोनू चौधरी, जगत चौहान, शेर सिंह राणा, हरि सिंह सैनी, महिपाल सिंह और फकीरा सैनी आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...