बिजनौर, सितम्बर 18 -- दलित, मुस्लिम तथा पिछड़े समुदाय के उत्पीड़न सहित चार सूत्री मांगों को लेकर आसपा ने सीओ कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकरियों का कहना है कि प्रशासन द्वारा समाज के लोगों की सुनवाई नहीं की की जा रही है। दलित, मुस्लिम तथा पिछड़े समुदाय के उत्पीड़न किया जा रहा है। इस मौके पर सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि बीती 10 सितंबर को हरेवली मार्किट में उच्च जाति के लोगों द्वारा दुकान पर दलित समाज के व्यक्ति के साथ गाली- गलौच मारपीट की गई थी। तहरीर दिए जाने के बावजूद पुलिस द्वारा आरोपियों पर कोई कार्रवाई नही की गई। इसके अलावा 15सितंबर को अपनी नाकामी छुपाते हुए शेरकोट पुलिस द्वारा निर्दोष लोगों के साथ मारपीट करने का हवाला दिया गया है। 29 अगस्त को एक महिला के प्रार्थना पत्र पर पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नही की गई। इसके विपरीत ...