मैनपुरी, जून 24 -- किशनी विधायक इं. बृजेश कठेरिया ने एसडीएम से मुलाकात कर महीनों से चली आ रही परिगवां की अवैध कब्जे की समस्या सहित अन्य समस्याओं के निस्तारण की मांग की। उन्होंने समस्याओं का निस्तारण न होने पर धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है। एसडीएम ने सभी समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन दिया है। मंगलवार को किशनी विधायक ने एसडीएम संध्या शर्मा से तहसील पहुंचकर मुलाकात की। ग्राम परिगवां की समस्या का उल्लेख किया और निस्तारण की जानकारी चाही। विधायक ने ग्राम तारापुर में एक महिला के खेत पर दबंगों द्वारा किए जा रहे कब्जे, रतनपुर किरकिच में प्रधान द्वारा एक दलित के घर के रास्ते को बंद कर देने और प्रधान द्वारा सरकारी हैंडपंप में सबमर्सिबल लगाकर अपने कब्जे में कर लेने की जानकारी एसडीएम को दी। उन्होंने बताया कि प्रधान द्वारा नीम सहित कई हरे पेड़ो...