हापुड़, जुलाई 26 -- भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष एकलव्य सहारा के नेत्तृव्य में कार्यकर्ता और पदधिकारियों ने शुक्रवार को मंडी पहुंचकर किसानों की मंडी से जुड़ी विभीन्न समस्याओं को लकर धरना प्रर्दशन किया। इस अवसर पर मंडी सचिव नीलिमा गौतम ने किसानों के बीच पहुंचकर आश्वासन दिया कि कुछ आदेश आज ही जारी कर दिए जाएंगे और अन्य बिंदुओं पर उच्चाधिकारियों से वार्ता कर यथाशीघ्र कार्यवाही की जाएगी, किसानों द्वारा दिया गया फ़ीडबॉक्स लगवा दिया गया हैं और हेल्प डेस्क का भी स्थान सुनिश्चित कर दिया गया हैं। पंचायत के दौरान मंडल सचिव यशवीर सिंह ,लोकेश प्रधान, पोदन प्रधान, शोकीन प्रधान, शाहरुख प्रधान, भगत राम, विनय बाना, अमित चौधरी, धर्मेंद्र चौधरी, सूर्यवीर सिंह, कालू पावटी, डॉ मतलूब, आज़ाद तोमर, विनोद धालीवाल, सुनील टाइगर, रिंकू त्यागी, मोनू फौजी,...