मथुरा, फरवरी 19 -- मथुरा के प्रमुख इलाकों में से एक महोली रोड से करीब एक सैकड़ा कालोनियां जुड़ी हुई हैं। करीब दो लाख से ज्यादा आबादी यहां निवास करती है, इसके बावजूद यहां बुनियादी सुविधाएं नहीं हैं, लेकिन रोजमर्रा की जिंदगी से जुड़ी कई अन्य समस्याएं लोगों की परेशानी बढ़ाने को मौजूद हैं। नेशनल हाइवे को शहर से जोड़ने वाला प्रमुख मार्ग होने के बाद भी अतिक्रमणों ने इस रोड का गला ही घोट दिया है। कभी कागजों में 80 से 100 फुट की सड़क अब मात्र 30-40 फुट की रह गई है। हाइवे पर रोजाना लगने वाले जाम के चलते वाहनों का रुख महोली रोड की ओर होते ही मानो आफत आ जाती है। इस कारण यहां के निवासियों को रोजाना दिक्कत आती है। वाहनों की बढ़ती संख्या के साथ यह समस्या भी बढ़ती जा रही है। सुरक्षा की दृष्टि से भी लोगों का सिरदर्द बढ़ा हुआ है। इलाके में मलबे और कूड़े का ढेर लगा ...