बांका, अगस्त 4 -- बौंसी। निज संवाददाता बौसी नगर पंचायत में समस्याओं का अंबार लगा हुआ है। नगर पंचायत के गठन होने के बाद से ही लगातार लोगों को समस्याओं से रुबरु होना पड़ रहा है। नगर पंचायत के गठन होने के तीन साल होने को है लेकिन यहां पर अभी तक नगर पंचायत सुचारु तरीके से काम नहीं कर पा रहा है। बौंसी को पर्यटन नगरी का दर्जा हासिल है इसके बाद नगर पंचायत का गठन हुआ तो लोगों में यह उम्मीद जगी कि अब बौंसी की तस्वीर कस्बाई क्षेत्र से बाहर निकलकर शहरी करण होगा लेकिन अबतक ऐसा नहीं हो पाया है। उल्टे और बौंसी की तस्वीर दुर्दशा वाली हो गयी है। बौंसी पूरे बाजार में अगर एक बार भ्रमण कर लिया जाए तो यहां हर जगह गंदगी फैली हुई दिख जाएगी। जगह जगह कचरे का ढेर मिल जाएगा सड़को के किनारे कच्ची मिट्टी दलदली युक्त कीचड़ दिखता है जिसमें लोग गिरते रहते हैं। इन सब समस्य...