संतकबीरनगर, जून 6 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के नाथनगर ब्लाक का ग्राम पंचायत शनिचरा चौबे विकास की राह देख रहा है। तमाम योजनाओं के आने के बाद भी गांव में विकास की तस्वीर धुंधली नजर आ रही है। गांव में बने सरकारी भवन देखरेख के अभाव में अव्यवस्था की भेंट चढ़ गए हैं। गंदगी, कूड़ा-कचड़ा, टूटी सड़कें व नालियों के चलते ग्रामीण मुसीबत का सामना कर रहे हैं। गांव में सुविधाओं का अभाव है। ग्रामीणों की समस्याओं का निदान होता नहीं दिख रहा है। ग्राम पंचायत शनिचरा चौबे से जुड़े राजस्व गांव रुक्मिना, पलदहा जोत, मिल्की एवं रीठीजोत है। लेकिन इन मजरों की हालत काफी खराब है। कहीं नाली के अभाव में पिच सड़क के किनारे गंदा पानी इकठ्ठा है तो कहीं सफाई न होने से कूड़े का ढेर लगा हुआ है। यहां बनी भूमिगत नाली के चैंबर टूट गए है। उससे पानी उफनाता है। ग...