नवादा, फरवरी 22 -- रोह, निज प्रतिनिधि चहुंओर विकास की गूंज के बीच रोह प्रखंड क्षेत्र की जनता आज भी समस्याओं के मकड़जाल में फंसी हुई है। करीब दो लाख आबादी दर्जन भर से अधिक बड़ी समस्या से जूझने को मजबूर है। समस्याओं की लंबी फेहरिस्त में सबसे ऊपर है, रोह का रजौली अनुमंडल से जुड़ा होना। अजयनगर एवं दुल्म बिगहा दलित बस्ती तक पक्की सड़क नहीं बन सकी है। कई वार्डों में नल जल योजना नहीं पहुंची है। शौचालय योजना का लाभ शत प्रतिशत गरीबों को नहीं मिला है। आवास योजना के लाभ से दर्जनों वास्तविक गरीब वंचित हैं। प्रखंड निर्माण के तीस साल बाद भी इस बड़ी समस्या का समाधान नहीं हो सका है। रोह का अनुमंडल एवं रजिस्ट्री कार्यालय रजौली में रहने से प्रखंड की करीब दो लाख आबादी मुसीबतों का सामना कर रही है। अनुमंडल अथवा रजिस्ट्री कार्यालय के काम के लिए लोगों को 50-60 ...