संतकबीरनगर, सितम्बर 16 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के नाथनगर ब्लाक क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बंधुपुर जनपद की सीमा पर बसे होने के कारण समस्याओं के मकड़जाल में उलझा हुआ है। यहां के निवासियों को स्वास्थ्य, शुद्ध पेयजल, सड़क, जल निकासी तथा आवास आदि सुविधाओं के लिए भटकना पड़ रहा है। गांव में बुनियादी सुविधाओं का अभाव बना हुआ है। जनप्रतिनिधि तथा प्रशासन चुप्पी साधे हुए है। गांव की सड़क टूटकर क्षतिग्रस्त हो चुकी है। दुरुस्तक करने के लिए हो रही शिकायतों का कोई असर नहीं है। गांव के कई पात्र आज भी आवासीय सुविधा के लाभ से वंचित हैं। अपने अधिकार की लड़ाई लड़ रहे है। गांव में जल निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं है। लोगों के घरों से निकलने वाला गंदा पानी सड़क पर फैला रहता है। इससे आवागमन में लोगों को काफी दिक्कत झेलनी पड़ती है। स्क...