चंदौली, सितम्बर 21 -- चंदौली। हिटी । शासन के मंशा के अनुसार फरियादियों की शिकायतों का निस्तारण करने के लिए जिले के सभी तहसीलों में शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इसमें फरियादियों ने प्रार्थना पत्र के जरिए शिकायत दर्ज कराते हुए गुहार लगाई। इस दौरान कुल 253 प्रार्थना पत्र आए। इसमें संबंधित उपजिलाधिकारियों ने मौके पर 14 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण किया। वहीं शेष प्रार्थना पत्रों को संबंधित अधिकारियों को सौंपते हुए समयबद्ध एवं गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण करने का निर्देश दिया। चेताया कि यदि इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बरती गई तो कार्रवाई तय की जाएगी। सकलडीहा प्रतिनिधि के अनुसार, उपजिलाधिकारी कुंदन राज कपूर की अध्यक्षता में जिलास्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील सभागार में आयोजित की गई। इस दौरान कुल 121 प्रार्थना पत्र पड़े। ...