शाहजहांपुर, नवम्बर 21 -- शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने भावलखेड़ा के खंड शिक्षा अधिकारी को छह सूत्री मांग पत्र सौंपकर लंबित शिक्षक समस्याओं के त्वरित निस्तारण की मांग की। बैठक में सेवा नियमावली के विपरीत शिक्षकों पर टीईटी लागू किए जाने पर आक्रोश व्यक्त किया गया और पांच दिसंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में होने वाले धरने में शत-प्रतिशत सहभागिता की अपील की गई। इस दौरान ब्लॉक संघर्ष समिति का पुनर्गठन भी किया गया, जिसमें सचिन अवस्थी को अध्यक्ष, अरविंद त्रिपाठी को मंत्री, पुनीत मिश्रा को वरिष्ठ उपाध्यक्ष और नवनीत मिश्र सहित अन्य सदस्यों को शामिल कर उनका फूल मालाओं से स्वागत किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...