बदायूं, जून 22 -- लोकसभा आंवला के विधानसभा दातागंज क्षेत्र में नीर मौर्य ने भ्रमण किया। विधानसभा के ग्राम तिकुल्लापुर, मनकापुर, गंगापुर कौर में कार्यक्रम किया गया। जहां ग्रामीणों की खेती, किसानी, बिजली की समस्या व अन्य मूलभूत समस्याओं को आंवला सांसद नीरज मौर्य ने सुना। इस दौरान आंवला सांसद नीरज मौर्य ने कहा कि भष्टाचार चरम पर है, किसान दिनभर काम करता है और रात को फसल की रखवाली करता है। नौजवान, बेरोजगार है, ऐसी समस्याओं से निजात पाने के लिए संकल्प लो आने वाली 2027 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाओ। क्योंकि समाजवादी पार्टी की सरकार बनाकर निजात पाई जा सकती है। इस मौके पर वीरेंद्र कुमार, गंगासिंह, जुगेंद्र, प्रमोद, विनोद कुमार, शेरसिंह, जवाहर लाल, मनोज मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...