महाराजगंज, मई 24 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। नवागत डीएम संतोष कुमार शर्मा ने कार्यभार ग्रहण करने के दूसरे दिन मीडिया से बातचीत की। अपनी प्राथमिकताएं गिनाते हुए कहा कि इस शांतिपूर्ण और विकासप्रिय जिले में उनकी प्राथमिकताओं में लोगों की समस्याओं का गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध निस्तारण है। साथ ही स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, महिला व बच्चे प्राथमिकता में शामिल हैं। जिले में अवसंरचनात्मक विकास कार्यों को समय से पूर्ण कराने पर भी जोर रहेगा। उन्होंने मीडिया कर्मियों से भी उनके सुझाव आमंत्रित किए। बैठक में पर्यटन, कृषि, अवसंरचना विकास, नगरीय क्षेत्रों में जल निकासी, पौधरोपण सहित विभिन्न विषयों पर अपने सुझाव दिए गए। उन्होंने कहा कि सुझावों को भी आगामी समय में शामिल करते हुए जिले के सर्वांगीण विकास का प्रयास किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...