बाराबंकी, दिसम्बर 20 -- बाराबंकी। उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ का प्रतिनिधि मंडल प्रदेश महामंत्री अरुणेंद्र कुमार वर्मा के नेतृत्व में बीएसए नवीन कुमार पाठक से मिला। प्रतिनिधि मंडल ने अवकाश अवधि में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान के अंतर्गत संलग्न रहे शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को अर्जित अवकाश प्रदान किए जाने की मांग की, जिस पर बीएसए द्वारा नियमानुसार कार्रवाई का आश्वासन दिया गया। संगठन की ओर से लंबित चयन वेतनमान एवं प्रोन्नति वेतनमान के मामलों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करने की मांग रखी गई। प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि विगत कई वर्षों से जनपद के अनेक शिक्षक प्रोन्नति वेतनमान से वंचित हैं और कई शिक्षक बिना लाभ प्राप्त किए ही सेवानिवृत्त हो चुके हैं। इस पर बीएसए ने प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए हर संभव समाधान का भरोसा दिल...