मऊ, अगस्त 29 -- मऊ। टैक्स बार एसोसिएशन के सदस्यों की बैठक बार के अधिवक्ता कक्ष में गुरुवार को एल्डर कमेटी के अध्यक्ष इशरत कमाल आजमी की अध्यक्षता में हुआ। इसमें अधिवक्ताओं की विभिन्न मांगों को लेकर रणनीति बनाई गई। साथ ही साथ उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के पूर्व अध्यक्ष प्रशांत सिंह अटल को मांग पत्र सौंपा गया। सौंपे गए मांगपत्र में अधिवक्ताओं ने सुरक्षा और सुविधाओं की मांग उठाया। उ.प्र. बार काउंसिल के पूर्व अध्यक्ष ने अधिवक्ताओं की समस्याओं के जल्द से जल्द समाधान का आश्वासन दिया। एल्डर कमेटी के अध्यक्ष इशरत कमाल आजमी ने कहा कि अधिवक्ता समाज के सभी वर्ग के लोगों के लिए संघर्ष करता है, इसलिए अधिवक्ताओं की समस्याओं का समाधान प्रमुखता के आधार पर किया जाना चाहिए। मौके पर अध्यक्ष बृजेश सिंह, शिवाजी सिंह, उत्तम सिंह, अमरेश सिंह, इशरत कमाल आजमी, अलाउद...