सहारनपुर, अक्टूबर 13 -- भारतीय किसान यूनियन ने विभिन्न मांगों को लेकर सोमवार को एसडीएम युवराज सिंह और बीडीओ अजय नागर के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजा। जल्द से जल्द समस्याओं के निराकरण की मांग उठाई। जिला उपाध्यक्ष सचिन चौधरी, युवा जिलाध्यक्ष नदीम अंसारी तथा देवबंद ब्लाक अध्यक्ष चौ. ललित कुमार के नेतृत्व में एसडीएम को दिए गए ज्ञापन में बताया कि किसानों को लाभकारी मूल्य तो दूर लागत मूल्य तक नहीं मिल पा रहा है। इस बार गन्ने का रेट बढ़ाना चाहिए। भाव कम से कम 600 रुपये कुंतल घोषित हो। ज्ञापन में ग्रामीण क्षेत्रों में रिहायशी इलाकों में कोल्हू नहीं चलवाए जाने और सांपला खत्री में चल रहे कोल्हू को बंद कराने, गोपाली गांव में चोरी छिपे चल रहे खांड के प्लांट के मामले में कार्रवाई किए जाने, झबीरण व खुब्बापुर गांव में बिजली का खंभा लगवाने आदि की मांगें...