प्रयागराज, फरवरी 20 -- महाकुम्भ नगर। मानव विज्ञान विभाग इविवि एवं संस्कृति विभाग के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को कला कुम्भ पंडाल में संगोष्ठी का आयोजन हुआ। वक्ताओं ने 'मानव विज्ञान के आईने में विषय पर विचार रखें। मुख्य वक्ता प्रो. जीएस शुक्ल ने कुम्भ की वैज्ञानिकता पर चर्चा करते हुए सांस्कृतिक-सामाजिक महत्व को धर्म और विज्ञान के परिप्रेक्ष्य में प्रस्तुत किया। उन्होंने स्वास्थ्य, जीवन शैली और मानवीय जीवन में आने वाली समस्याओं के निराकरण के लिए अनुशासनयुक्त जीवन जीने की आवश्यकता पर भी जोर दिया। मुख्य अतिथि प्रो. एसएम प्रसाद ने देश के प्राकृतिक संसाधनों को सहेजने तथा वैज्ञानिक सोच के प्रति जागरूक किया। विशिष्ट वक्ता डॉ. हर्ष कुमार ने बताया कि मानवविज्ञान का समग्र का उपागम हमको एम्पैथी के नजरिए से समाज और परम्पराओं के अद्भुत एवं अलौकिक स...