अंबेडकर नगर, जुलाई 18 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। जनसमस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रीयतावादी का कलेक्ट्रेट के निकट धरना जारी है। समस्याओं का निराकरण न होने पर गुरुवार को शुद्धि-बुद्धि यज्ञ का आयोजन किया गया। पंडित श्रीनिवास पांडेय ने मंत्रोच्चारण के बीच यज्ञ कार्यक्रम सम्पन्न कराया। जिलाध्यक्ष पवन सिंह ने कहा कि पुलिस व प्रशासन की उदासीनता के चलते किसानों की समस्याओं का निराकरण नहीं हो पा रहा है। महरुआ थाना क्षेत्र के नसीरपुर में गांव में खड़ंजा मार्ग को उखाड़ कर उस पर दीवाल खड़ी कर दी गई है। उल्टे पुलिस ने शिकायतकर्ता के ही खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है। अहिरौली थाना क्षेत्र के मधुपुर मीरनपुर में ग्राम प्रधान द्वारा रास्ते में मिट्टी पटाई जा रही थी। दबंगों ने उस रास्ते में टीनशेड रख कर अवरोध उत्पन्न कर दिया। डीएम व एसडीएम से शिका...