पटना, दिसम्बर 4 -- भाजपा प्रदेश प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा है कि नवगठित विधानसभा के प्रथम सत्र से ही नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का बिना किसी सूचना के गायब हो जाना स्पष्ट संकेत देता है कि विपक्ष न तो सदन की गरिमा के प्रति प्रतिबद्ध है और न ही बिहार की वास्तविक समस्याओं के निदान पर वह गंभीर है। कहा कि जिस समय बिहार के विकास, रोजगार, कृषि, कानून-व्यवस्था और बुनियादी ढांचे जैसे मुद्दों पर ठोस बहस और रचनात्मक सुझावों की आवश्यकता थी, विपक्ष का इस तरह सदन से पलायन करना उनकी जिम्मेदारी से भागने का प्रमाण है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...